बदायूँ।शहर के पंडित अम्बिका प्रसाद शुक्ल मार्ग- पर अम्बिका भवन ,मढ़ई चौक के निकट मुहल्ले नागरान में आज बुधवार को श्री रामेष्ट ज्योतिष केन्द्र का उद्घाटन हुआ। ज्योतिष केंद्र का उदघाटन सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महंत श्री मटरू मल शर्मा (महाराज) द्वारा मंत्रोचारण के बीच नारियल फोड़ कर किया गया।















ज्योतिषाचार्य पंडित कुलदीप अंगार ने बताया कि ज्योतिष केंद्र के माध्यम से हस्तरेखा एवं कुंडली देखकर लोगों को हो रही परेशानियों को दूर किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य कुलदीप अंगार ने कहा कि इस कार्यालय में लोगों से मुलाकात कर आजकल लोगों की आम तौर पर जो परेशानियां होती हैं उसे हस्तरेखा एवं कुंडली के माध्यम से देखकर उनकी समस्याओं को ज्योतिष के माध्यम से समस्या दूर करने का भरपूर कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ज्योतिष आज के परिवेश में एक उपचार का बेहतर तरीका है।
ज्योतिश्चक्र में संसार के सभी जनों का शुभा शुभ विद्यमान रहता है । जो ज्योतिष शास्त्र को जानता है , वह परमगति ( ब्रह्मसायुज्य ) को प्राप्त होता है । ग्रहों के अधीन ही यह सम्पूर्ण संसार है ।ग्रहों के अधीन ही सभी श्रेष्ठ मनुष्य होते हैं । काल का ज्ञान भी ग्रहों के अधीन है और ग्रह ही कर्मो के फल को देने वाले होते हैं ।
इस अवसर पर कवि नरेन्द्र गरल डा. रामबहादुर व्यथित, श्री कृष्ण वल्लभ महेरे, अजीत वैश्य, ग्रीश शुक्ला, विपिन शर्मा, गोविन्द शर्मा, सुमित मिश्रा लाजपत बत्तरा, राजू बत्तरा, प्रदीप कुमार शर्मा,आशुतोष मिश्र (उमंग) सर्वज्ञ मिश्र (तरंग) प्रथमेश मिश्र: वीरेन्द्र धींगड़ा वीरेन्द्र गोस्वामी, मोनू मिनोचा, संजय शर्मा, सुनील दत्त मक्कड़, रामचन्द्र वैश्य, महावीर शर्मा, पुलकित अग्रवाल, विनोद शर्मा, प्रयाग शर्मा, मधुरानन्द महाराज, सुनील कान्त शर्मा, उपेन्द्र उपाध्याय, हिमांशु शर्मा, अश्वनी आहूजा आदि सैकड़ों लोगों की महनीय उपस्थिति रही