“एक साथ मजबूत भविष्य का निर्माण” थीम पर हुई चर्चा, बच्चों के समग्र विकास पर दिया गया जोर

बिल्सी (बदायूं)। नगर के बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में मंगलवार, 20 मई को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी (पैरेंट-टीचर मीटिंग) का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में पीरियॉडिक टेस्ट-1 के परिणामों के साथ-साथ विद्यार्थियों के शैक्षणिक और मानसिक विकास पर गहन चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत में शिक्षकों ने छात्रों की प्रगति, प्रदर्शन और सुधार की संभावनाओं पर अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी। समय प्रबंधन, पाठ्यक्रम की योजना, तनाव-मुक्त अध्ययन जैसे विषयों पर व्यावहारिक सुझाव दिए गए। साथ ही, छात्रों की एकाग्रता बढ़ाने, नियमित अभ्यास और स्वस्थ दिनचर्या को अपनाने पर बल दिया गया।

विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने कहा, “अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद से ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा तय होती है। यह मीटिंग उस साझा ज़िम्मेदारी का अहम मंच है।”
वहीं, एम.डी. राहुल सिंह ने कहा, “पैरेंट-टीचर मीटिंग एक ऐसा माध्यम है, जिससे विद्यार्थी के शैक्षिक, मानसिक और सामाजिक पहलुओं को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। शिक्षक और अभिभावक जब साथ मिलकर बच्चे की तरक्की के लिए काम करते हैं, तभी असली सफलता मिलती है।”

सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर भी हुई चर्चा

मीटिंग में बच्चों के व्यक्तित्व विकास, नैतिक मूल्यों और आत्मनिर्भरता को लेकर सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की उपयोगिता पर भी चर्चा की गई। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संगोष्ठियों से उन्हें बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को समझने और आवश्यक सुधार करने का अवसर मिलता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विद्यालय से नियमित संपर्क बनाए रखने की अपील की। बैठक का समापन प्रश्नोत्तर सत्र और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ किया गया।

इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, रूबी मौर्य, आर.डी. शर्मा, अंकित राठौर, मुनीश शर्मा, आकांक्षा गौतम, प्रशांत सिंह, विशेष चौहान, दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा, ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, राधिका माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव, रूमा सक्सेना, विश्वदीपक शर्मा (पी.टी.आई.), रवीना (पी.टी.आई.), अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, अजय सोलंकी, अमन सिंह, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, वंशिका माहेश्वरी, अफ्शीन सिद्दीकी, रंजना राठौर, दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया पटेल, निशा सलमानी, रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, अर्शी सैफी, विदित राघव, तनुष्का माहेश्वरी, शालिनी शर्मा और प्रिंस परमार सहित विद्यालय स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here