कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, आचार्य धन्वंतरि महाराज के सान्निध्य में भक्त हुए भावविभोर




बदायूं। बैसाख मास के शुभ अवसर पर आदर्श नगर के श्रद्धालु जनों द्वारा इस वर्ष भी धार्मिक भक्ति एवं संस्कारों से ओतप्रोत सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को विधिवत रूप से हुआ। कार्यक्रम का पहला दिन भक्ति एवं श्रद्धा से सराबोर रहा, जब आदर्श नगर की गलियों में महिलाओं एवं कन्याओं ने कलश यात्रा निकालकर पवित्र आयोजन का आरंभ किया।
कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
रविवार सुबह कथा स्थल (डॉ. विवेक जोहरी के समीप) से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ढोल-नगाड़ों की धुन और मंगल गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने पूरे आदर्श नगर में भक्ति का वातावरण रच दिया। महिलाएं पीले वस्त्रों में सिर पर कलश रखकर कतारबद्ध चलीं, और कन्याओं ने रास्ते में फूल बरसाए। यात्रा पवन बैंक्वेट लॉन होते हुए कथा पंडाल पर आकर सम्पन्न हुई।
कथा व्यास आचार्य धन्वंतरि जी महाराज का भव्य स्वागत
वृंदावन धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य धन्वंतरि जी महाराज ने पहले दिन की कथा में श्रीमद् भागवत महापुराण की महिमा, भगवान नारायण की कृपा और जीवन में धर्म के महत्व को हृदयस्पर्शी शैली में प्रस्तुत किया। उनकी वाणी से निकली प्रत्येक बात ने उपस्थित जनसमूह को भक्ति में सराबोर कर दिया।
रोजाना चलेगा आयोजन, धर्म प्रेमियों से भाग लेने का आह्वान
आयोजन के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि यह सात दिवसीय आयोजन 26 अप्रैल तक प्रतिदिन सायं 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की।
धार्मिक आयोजन में अनेक श्रद्धालु हुए सम्मिलित
पहले दिन की कथा में यज्ञ आचार्य सुरेंद्र कुमार भारद्वाज (नरवर वाले), सत्यम मिश्रा, ब्रह्मदत्त वशिष्ठ, गुलशन कश्यप, सचिन गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, देव, गोलू गुप्ता, रविंद्र उपाध्याय, दिनेश शर्मा, जगदम्बा सहाय सक्सेना, आयुष भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।आगामी दिनों में भागवत कथा के माध्यम से भक्तजन अनेक लीलाओं एवं प्रसंगों के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करेंगे।