आरएसएस और भाजपा से जुड़े प्रमुख चेहरे हुए शामिल, विवाह समारोह में सौहार्दपूर्ण मुलाकातें बनीं चर्चा का केंद्र


सतना (मप्र)। मध्यप्रदेश के सतना जनपद में आयोजित एक भव्य वैवाहिक समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व क्षेत्र संघचालक श्रीकृष्ण माहेश्वरी के निवास पर पहुंचकर उनके पोते देवल और आदित्य को वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर माहेश्वरी परिवार के मणिकांत माहेश्वरी, ललित माहेश्वरी, मनमोहन माहेश्वरी और देवेन्द्र माहेश्वरी समेत पूरे परिजनों ने उपमुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। समारोह में बड़ी संख्या में संघ और भाजपा परिवार से जुड़े गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।
बदायूं से वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक राठी भी हुए शामिल
इस समारोह में बदायूं (उत्तर प्रदेश) से विशेष रूप से पधारे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं आरएसएस से दीर्घकालीन रूप से जुड़े एडवोकेट विवेक राठी भी अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए। बताया गया कि विवेक राठी की ससुराल भी सतना में है, और वे पारिवारिक संबंधों के चलते इस शुभ अवसर पर विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
विवेक राठी, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न प्रमुख पदों पर रह चुके हैं, वर्तमान में बदायूं में भाजपा के सक्रिय वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। समारोह में उनकी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मणिकांत माहेश्वरी, ललित माहेश्वरी सहित कई प्रमुख हस्तियों से सौहार्दपूर्ण भेंट हुई। उनकी उपस्थिति और मुलाकातें समारोह में चर्चा का विषय बनी रहीं।
संस्कार भारती के प्रांत अध्यक्ष भी रहे मौजूद
इस भव्य आयोजन में संस्कार भारती के प्रांत अध्यक्ष मणिकांत माहेश्वरी समेत अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। विवाह समारोह सौहार्द, आत्मीयता और पारंपरिक मूल्यों का सुंदर संगम बन गया।
समारोह न केवल पारिवारिक उल्लास का प्रतीक बना, बल्कि इसमें शामिल गणमान्य अतिथियों और सामाजिक-राजनीतिक चेहरों की भागीदारी ने इसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक आयोजन में परिवर्तित कर दिया।