बिल्सी। नगर के अटल चौक स्थित तिराहे पर आज बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जैन समाज द्वारा राहगीरों को गन्ने का रस वितरित किया गया। यह सेवा कार्य श्री तिखाल वाले बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के प्रथम आहार दिवस की स्मृति में आयोजित किया गया।

इस विशेष दिन को जैन समाज दान दिवस के रूप में मनाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान ऋषभदेव (आदिनाथ) को छह माह के उपवास के बाद वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन हस्तिनापुर के राजा श्रेयांश ने पूर्व जन्म की स्मृति के आधार पर विधिपूर्वक गन्ने के रस (इक्षु रस) का आहार अर्पित किया था। तभी से यह तिथि जैन समुदाय में परम पवित्र मानी जाती है और इसे आहार दान तथा सेवा के रूप में मनाया जाता है।

मीडिया प्रभारी प्रशांत जैन ने बताया कि भगवान आदिनाथ ने समाज को दान की महत्ता समझाई थी। इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए समाज के लोग इस दिन आहार दान, ज्ञान दान और औषधि दान जैसे पुण्य कार्य करते हैं।

इस अवसर पर ममता शाक्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मृगांक कुमार जैन, मंत्री अनिल जैन सोनी, मयंक जैन, अरुण जैन, प्रीत जैन, नीरज जैन, नीरेश जैन, निर्भय जैन सहित अनेक समाजसेवी व श्रद्धालु मौजूद रहे। राहगीरों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और जैन समाज के प्रयास को सराहनीय बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here