बिल्सी। नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने बिसौली के एक दिवंगत व्यापारी की पुत्री की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाकर समाजसेवा की मिसाल पेश की है।
गत दिनों मथुरा से लौटते समय सड़क हादसे में बिसौली के तीन व्यापारियों की मौत हो गई थी, जिनमें मोहित राज भी शामिल थे। इस दुखद घटना के बाद बिल्सी निवासी अनुज वार्ष्णेय ने मृतक व्यापारी मोहित राज की बेटी कु० अनन्या वार्ष्णेय की कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करने का निर्णय लिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी के साथ मिलकर अनुज वार्ष्णेय ने छात्रा को स्कूल की पूरी फीस, वाहन शुल्क, ड्रेस, पुस्तकें एवं अन्य शैक्षणिक आवश्यकताएं निःशुल्क उपलब्ध कराईं।
कु० अनन्या वार्ष्णेय ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि वह यूपीएससी की तैयारी कर अधिकारी बनें और उनका नाम रोशन करें। पिता के असमय निधन के बाद यह सपना अधूरा सा लगने लगा था, लेकिन अनुज वार्ष्णेय ने आगे आकर उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली, जिससे अब वह अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकेंगी।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।