होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी: पिंडौल के दीपक गुप्ता ने यूपीएससी में हासिल की 113वीं रैंक,...

बिल्सी: पिंडौल के दीपक गुप्ता ने यूपीएससी में हासिल की 113वीं रैंक, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

बिल्सी (स्वदेश केसरी)।बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव पिंडौल निवासी दीपक गुप्ता ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 113वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने गांव बल्कि पूरे बिल्सी क्षेत्र को गौरवांवित किया है। मंगलवार दोपहर जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, वैसे ही दीपक के गांव पिंडौल से लेकर नगर बिल्सी तक खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्रवासियों में गर्व की भावना के साथ दीपक को बधाई देने का तांता लग गया।

दीपक गुप्ता के पिता श्री प्रदीप गुप्ता ने स्वदेश केसरी से बातचीत में बताया कि दीपक ने बचपन से ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाने का सपना देखा था। इसी लक्ष्य को लेकर उसने वर्ष 2017 में दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और अनुशासन के बल पर उसने यह बड़ी सफलता प्राप्त की।

बधाई देने वालों का लगा तांता
परीक्षा परिणाम की खबर मिलते ही दीपक के आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर और गांव के लोग मिठाइयां लेकर पहुंचे और परिवार को बधाई दी। दीपक की सफलता से न केवल परिवार, बल्कि समूचे इलाके में उत्सव जैसा माहौल है।

नगर के गणमान्यजनों ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर सोमानी खाद भंडार पर आयोजित एक छोटे से सम्मान समारोह में भाजपा युवा नेता हर्ष सोमानी, अर्पित शर्मा, निखिल सक्सेना, विकास माहेश्वरी, टिंकू गुप्ता, समाजसेवी अमित वार्ष्णेय (खितौरा वाले), प्रवीण वार्ष्णेय, सक्षम वार्ष्णेय, सुवीन माहेश्वरी, राजीव माहेश्वरी समेत कई प्रमुख नागरिकों ने दीपक की इस ऐतिहासिक सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बिल्सी के युवाओं के लिए बनी प्रेरणा
दीपक की इस कामयाबी ने बिल्सी क्षेत्र के युवाओं को नई ऊर्जा दी है। एक छोटे से गांव से निकलकर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करना यह दर्शाता है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मुकाम पाना असंभव नहीं।

जल्द ही दीपक गुप्ता के सम्मान में आयोजित होगा भव्य समारोह
सूत्रों के अनुसार, नगर में दीपक गुप्ता के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here