बिल्सी (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौली में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। मक्का की फसल की रखवाली कर रात में घर लौट रहे किसान अमर सिंह की टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के भाई सुबोध सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर पड़ा था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रविवार रात लगभग 2 बजे अंधेरे में अमर सिंह को जमीन पर पड़ा तार दिखाई नहीं दिया और वह उसकी चपेट में आ गया।
घटना की सूचना पर बिल्सी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जबकि गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।