होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी फ्यूचर लीडर्स स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी

बिल्सी फ्यूचर लीडर्स स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी

पुरस्कार पाकर नन्हें-मुन्ने बच्चों के खिले चेहरे

बिल्सी।बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शुक्रवार को प्री-प्राइमरी कक्षाओं के ग्रेजुएशन सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षक और विशिष्ट अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में श्री बाबा भगवान दास सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस समारोह में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति और समग्र विकास पर चर्चा की गई।

प्रतिभाओं को मिला सम्मान

विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए प्रतिभा के पहचान और उसके पोषण के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर योग्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक, खेल, कला और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

प्रमुख पुरस्कारों में शामिल रहे:

  • अकेडमिक अवॉर्ड
  • मल्टी टैलेंटेड अवॉर्ड
  • बेस्ट ओरेटरी अवॉर्ड
  • हाईएस्ट अटेंडेंस अवॉर्ड
  • जीनियस अवॉर्ड
  • बेस्ट इन क्रिटिकल अवार्ड

प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छात्र:

  • कक्षा PG: अब्दुल बारी
  • एनसी (ट्यूलिप): अनाया मिश्रा
  • एनसी (मैरीगोल्ड): टिया
  • केजी (सनफ्लॉवर): अक्षिता
  • केजी (डेजी): अन्वी
  • कक्षा 2 (लव-कुश): इशू शर्मा
  • कक्षा 2 (द्रोणाचार्य): वर्तिका चौहान
  • कक्षा 1 (अभिमन्यु): आध्या माहेश्वरी
  • कक्षा 1 (एकलव्य): कार्तिक चौहान
  • कक्षा 1 (भरत): कृष्य शाक्य
  • स्टूडेंट ऑफ द ईयर (प्री-प्राइमरी विंग): काजल

विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड्स की समीक्षा करते हुए सभी बच्चों को भविष्य में कड़ी मेहनत करने और सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विद्यालय के अकेडमिक हेड सी.के. शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, यशी गुप्ता, विशेष चौहान समेत कई शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जीवन में परिश्रम और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here