होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी: श्री रघुनाथ जी मंदिर में श्री गायत्री महायज्ञ का भव्य समापन,...

बिल्सी: श्री रघुनाथ जी मंदिर में श्री गायत्री महायज्ञ का भव्य समापन, भक्तों ने पूर्ण आहुति देकर लिया पुण्य लाभ

बिल्सी। नगर के मोहल्ला नंबर दो स्थित श्री रघुनाथ जी मंदिर में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर आयोजित श्री गायत्री महायज्ञ का गुरुवार, 6 फरवरी को भक्तिभाव के साथ समापन हुआ। यह महायज्ञ 30 जनवरी से 6 फरवरी तक चला, जिसमें प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक हवन एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।

समापन दिवस पर विशेष आयोजन

समापन के अवसर पर विशेष दुर्गा सप्तशती हवन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूर्ण आहुति अर्पित कर देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महायज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लिया भक्तों ने

महायज्ञ के दौरान वरिष्ठ पत्रकार ललित वार्ष्णेय ने सपरिवार आहुति अर्पित की। इसके अलावा मधु वार्ष्णेय, शालिनी वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय, लक्ष्मी गुप्ता, दीक्षा वार्ष्णेय, बीना वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, आराध्या, शिवम माहेश्वरी, कौशल देवल, गीता वार्ष्णेय, यशोदा वार्ष्णेय, पल्लवी वार्ष्णेय, संजीव महेश्वरी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने महायज्ञ में भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया

ज्योतिषाचार्य पं. राजीव शर्मा ने बताया महायज्ञ का महत्व

महायज्ञ का संचालन कर रहे ज्योतिषाचार्य पं. राजीव शर्मा ने बताया कि श्री गायत्री महायज्ञ समाज में आध्यात्मिक जागरूकता और धार्मिक भावना को मजबूत करने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं और सनातन संस्कृति को संजोने में सहायक होते हैं

सफल आयोजन में सहयोगकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान

महायज्ञ को सफल बनाने में नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवियों एवं श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा। सहयोगकर्ताओं में प्रमुख रूप से

सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत पं.श्री मटरूमल शर्मा (महाराज जी), उद्योगपति रजनीकांत अग्रवाल,राकेश माहेश्वरी (सर्राफ), मुकेश माहेश्वरी (सर्राफ),गोपाल दास स्वामी, अनुज वार्ष्णेय (चेयरमैन बाबा ग्रुप),मेहुल वार्ष्णेय (सर्राफ),हेमंत वार्ष्णेय (सर्राफ),हर्षित वार्ष्णेय (चौधरी ग्रुप),लोकेश वार्ष्णेय (आढ़ती),अरविंद वार्ष्णेय (आढ़ती),अक्षय दीक्षित (अध्यापक),राकेश माहेश्वरी (पूर्व चेयरमैन),कपिल माहेश्वरी (शुभम मेडिकल),विनय वार्ष्णेय (पूर्व चेयरमैन),राजीव वार्ष्णेय (दुर्गा मेडिकल),पवन शर्मा (वास बरौलिया वाले),उमेश तोष्णीवाल (कालीन वाले),आयुष तोष्णीवाल,संजीव शर्मा, मुकुल शर्मा, अनुज मिश्रा आदि का बिशेष सहयोग रहा।

भक्तों ने किया आयोजन समिति का आभार

समापन अवसर पर भक्तों ने भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजन समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में आध्यात्मिक उन्नति होती है और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं सहयोगकर्ताओं को विशेष धन्यवाद दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here