बिल्सी। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बांस बरौलिया में विधायक निधि योजनान्तर्गत सीसी रोड का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने किया, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष राहुल शाक्य, प्रमोद गोस्वामी, भगवान सिंह, के. पी. सिंह, धर्मेंद्र सहित अनेक ग्रामवासी एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली और जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए वे निरंतर कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।