

बिल्सी: नगर के भू देवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में मंगलवार को हरियाली तीज के उपलक्ष्य में कक्षा चार से बारह तक की छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अलग-अलग अंदाज में मेहंदी लगाने की खास तैयारियां की थीं।
इस मेहंदी प्रतियोगिता में प्रबंध समिति से नयना वार्ष्णेय, अंजली गुप्ता, आशा वार्ष्णेय, ममता वार्ष्णेय, कामिनी वार्ष्णेय, अनीता वार्ष्णेय और अन्नपूर्णा वार्ष्णेय ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए सभी बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर आकृतियों को बारीकी से देखा।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
- प्राइमरी वर्ग: श्रेयांशी राठौर ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय एवं कौशकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- जूनियर वर्ग: काव्या शर्मा ने प्रथम, कामनी गौतम ने द्वितीय और कृतिका माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- सीनियर वर्ग: शगुन माथुर ने प्रथम, रजनी ने द्वितीय एवं महिमा माथुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी बच्चों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं और विजयी छात्राओं को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में प्राइमरी इंचार्ज अतुल वार्ष्णेय, गीता रानी, लक्ष्मी शर्मा, दीपाली सक्सेना, निधि गुप्ता, अंशिका माहेश्वरी, सोनल सक्सेना, सोनी माहेश्वरी एवं ममता यादव सहित समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।