होम राज्य उत्तर प्रदेश बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने प्रधानमंत्री...

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

बदायूं: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (अहिप) और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू विरोधी अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाते हुए आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, हिन्दू मठ-मंदिरों पर हमले हो रहे हैं और चुन-चुनकर हिन्दुओं की हत्याएं की जा रही हैं। बांग्लादेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और वहाँ पर जमाते इस्लाम जैसे संगठनों की प्रमुख भूमिका है जो हमेशा से भारत और हिन्दू विरोधी रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि भारत सरकार को बांग्लादेश की सेना प्रमुख से सीधी बात कर वहां के हिन्दुओं की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान प्रांत उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, जिला अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष करन दक्ष, अर्जुन सिंह, वीरेश यादव, श्याम शर्मा (उझानी), दीपेश दिवाकर, अभिनव कुमार और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here