बिसौली: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद और बिसौली केमिस्ट एंड ड्रग्स संगठन के तत्वावधान में शिव भक्त कावड़ियों की सेवा हेतु निशुल्क प्राथमिक उपचार व औषधि वितरण कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप मुख्य बाजार स्थित बिड़ला मेडिकोज के समीप लगाया गया, जहां श्रद्धालु भक्तों को प्राथमिक उपचार कराकर दवाइयां वितरित की गईं।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कैंप सावन माह के प्रत्येक शुक्रवार से रविवार तक तीन दिनों के लिए लगाया जाएगा। इस पुनीत कार्य में ज्ञानेश बिल्ला, पवन सागर, फरीद इदरीसी, डॉ. मनोज गुप्ता, विकास गुप्ता, दीपक सैनी, शिवम शर्मा, शशांक बिरला, आदित्य आर्य आदि सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस कैंप का उद्देश्य शिव भक्त कावड़ियों को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत दिलाना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। कावड़ियों ने इस पहल की सराहना की और इसके लिए संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।