बिल्सी नगर में श्रद्धांजलि सभा, अंतिम संस्कार कछला गंगा घाट पर संपन्न

बिल्सी: नगर के मोहल्ला नंबर 8 बायपास मार्ग स्थित निवासी आचार्य मनीष नारायण (58) का बीती रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मूल रूप से कोतवाली क्षेत्र के बनी घाट निवासी और त्रदंडी बाबा के नाम से मशहूर मनीष नारायण पिछले लंबे अरसे से बिल्सी नगर में कथा वाचन और यज्ञ आदि का कार्य कर रहे थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही उनके अनुयायियों की भीड़ उनके आवास पर जमा हो गई।
अंतिम संस्कार दोपहर बाद कछला गंगा घाट पर संपन्न हुआ। उनके निधन पर पूर्व पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सागर, धीरेंद्र चौहान, राजेश शर्मा, ललितेश शर्मा, प्रदीप सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार ललित वार्ष्णेय, प्रशांत जैन, डॉक्टर अरविंद शाक्य, सत्यपाल सिंह, राम प्रकाश गुप्ता आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।