बिल्सी। नगर में पिछले दिनों नगर पालिका परिषद द्वारा जनता को ठंडा पानी पीने के लिए लगाए गए प्याऊ में घटिया सामान का प्रयोग किया जा रहा है जिसके चलते ज्यादातर प्याऊ बार बार खराब हो रहे हैं, जिसको लेकर ज्यादातर वार्ड सभासदों में नाराजगी बताई जा रही है, आज वार्ड संख्या 23 के सभासद प्रखर माहेश्वरी ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी बिल्सी से की है। SDM को लिखे पत्र में उन्होंने इसकी खरीद में घटिया सामान लगाए जाने की बात करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएं जाने की मांग की है। ताकि जनता के टैक्स से एकत्रित नगर पालिका परिषद के धन के दुरपयोग को रोका जा सके।