होम राज्य उत्तर प्रदेश बाबा इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन, बाल रोग विशेषज्ञ...

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेघा वार्ष्णेय ने बच्चों को गर्मी के मौसम में खान-पान को लेकर दिए जरूरी टिप्स।

बिल्सी।नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिये स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेघा वार्ष्णेय ने बच्चों को गर्मी के मौसम में खान-पान को लेकर समझाया।उन्होंने बच्चों को बताया कि इस गर्मी के मौसम में उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

डॉक्टर मेघा ने बच्चों को उनके स्वास्थ्य को लेकर जरूरी सुझाव भी दिए। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में हमें ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनना चाहिए। कम से कम दिन में 10 से 15 गिलास पानी पीना चाहिए और इसके साथ नारियल पानी और नींबू पानी का सेवन भी करते रहना चाहिए । हमें सुबह जब गर्मी कम हो एक्सरसाइज करनी चाहिए और गर्मी के मौसम में ताजे फलों का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर साधना वार्ष्णेय ,अनुज वार्ष्णेय, राजकुमार गुप्ता सहित विद्यालय प्रधानाचार्य रूपा माहेश्वरी उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here