होम राज्य उत्तर प्रदेश खबर का असर: बिल्सी से कासगंज चंदौसी मुरादाबाद के लिये अब बिल्सी...

खबर का असर: बिल्सी से कासगंज चंदौसी मुरादाबाद के लिये अब बिल्सी से सीधे मिलेगी रोड़वेज बस, बिल्सी क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी की लहर।

बिल्सी।अब बिल्सी क्षेत्र के लोगों लोगों को कासगंज बिसौली, चन्दौसी, मुरादाबाद आने जाने के लिये डग्गामार वाहनों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे, कियूं कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के पीतल नगरी डिपो ने मुरादाबाद चंदौसी वाया बिसौली बिल्सी से कासगंज के लिये रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है।

एक माह पूर्व स्वदेश केसरी ने इस परेशानी से सम्बंधित न्यूज़ को प्रकाशित किया था।

यह बस सेवा शुरू हो जाने से बिल्सी के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है वरिष्ठ केंद्र प्रभारी पीतल नगरी डिपो ने स्वदेश केसरी को बताया की बस संख्या UP 21 AN 8275 चंदौसी स्टेशन से हर रोज प्रातः 7:00 बजे चलकर 7: 25 पर बिसौली 7: 55 बिल्सी से कासगंज के लिये रवाना होगी, जो 9:15 कासगंज पहुंचेगी। जहां 30 मिनट रूक कर यही बस इसी रूट पर वापिसी करते हुए कासगंज से प्रातः 9:45 चलकर बिल्सी 11 बजे बिसौली 11:30 चंदौसी 12 बजे मुरादाबाद 01: 20 दोपहर में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि हर रोज यह बस मुरादाबाद से वापसी में चंदौसी आकर हाल्ट करेगी।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीतल नगरी प्रेम सिंह ने बताया की इस रूट पर जल्द ही और रोडवेज बस सेवाएं शुरू की जायेंगी।

विदित रहे की स्वदेश केसरी ने एक माह पूर्व “सूरज ढलने से साथ ही बिल्सी बन जाता है टापू” नामक हैडलाइन के साथ एक खबर प्रकाशित की थी। आज इस बस सेवा शुरू हो जाने के बाद बिल्सी क्षेत्र के लोग स्वदेश केसरी को धन्यवाद देते हुए फोन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here