बिल्सी।स्वदेश केसरी की खबर का असर हुआ है थाना परिसर में पिछले 1 वर्ष से खराब पड़ा वाटर कूलर खबर प्रकाशित होने के तीसरे दिन बाद के अंदर नया बोरिंग करा कर चालू कर दिया गया है इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत दूर हो जाने से थाना परिसर में आने वाले फरियादियों के साथ ही पुलिसकर्मियों को ठंडा ठंडा पीने का पानी मिल जाने से राहत की सांस ली है।
ज्ञात रहे की थाना परिसर में फरियादियों को पानी पीने के लिए एक मात्र साधन नगर पालिका द्वारा लगाया गया वाटर कूलर मशीन थी जोकि पिछले 1 वर्ष से खराब पड़ी थी इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में थाने पर आने वाले फरियादियों और पुलिस कर्मियों को पानी पीने के लिये इधर-उधर भटकते हुए देखा जा रहा था। इस सम्बंध में थाना प्रभारी के के मिश्रा ने स्वदेश केसरी को बताया कि वाटर कूलर सही कराए जाने को बाबत कई बार पालिका प्रशासन को लिखित में सूचना भेजे जाने के बावजूद इसको सही नहीं कराया जा रहा है, इस भीषण गर्मी में इतनी बड़ी जन समस्या को स्वदेश केसरी ने गत 18 मई को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिका ने तीन दिन के अंदर ही रिबोर कराकर तीसरे दिन ही वाटर कूलर को जनहित में चालू कर दिया है। इसके लिये थाना प्रभारी ने स्वदेशी केसरी प्रभारी को फोन कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।