विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ मंगलवार को शाहजहांपुर में पहुंचा। शाम को जीआईसी क्रीड़ा मैदान में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनावी चर्चा की। इस दौरान तमाम मुद्दों को लेकर पक्ष-विपक्ष के लोगों में जमकर बहस हुई। भाजपा नेता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने सरकार के कार्यों को गिनाया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में विश्वस्तर पर भारत की पहचान बनी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने सवाल करते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में शाहजहांपुर में कौन सा कारखाना लगाया गया है? बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि वर्तमान में हालात यह है कि लेबर में 15 हजार रुपये मिल रही है, पढ़े-लिखे साढ़े चार हजार रुपये मिल रहे हैं। इस पर भाजपा के डीपीएस राठौर ने कहा कि जितने रोजगार मोदी सरकार ने दिए हैं, उतने पिछली किसी भी सरकार ने नहीं दिए हैं।