विस्तार
लोकसभा चुनाव के लिए कन्नौज में सपा उम्मीदवारी को लेकर मचा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया। अब यह तय हो गया है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ही कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे। बुधवार की देर शाम बाकायदा पार्टी की ओर से इसका ऐलान कर दिया गया है।
दरअसल दो दिन पहले आखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज से उम्मीदवार घोषित किया गया था। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में अंदरखाने नाराजगी थी। बात पार्टी आलाकमान तक पहुंची। मंगलवार की शाम से ही यह तय माना जा रहा था कि अब अखिलेश यादव ही यहां से चुनाव लड़ेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी कल अपराह्न 12 बजे कन्नौज लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
– समाजवादी पार्टी (@samajvadparty) 24 अप्रैल 2024 “>http://
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी कल अपराह्न 12 बजे कन्नौज लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
– समाजवादी पार्टी (@samajvadparty) 24 अप्रैल 2024
बुधवार की शाम इसका बाकायदा ऐलान हो गया है। उनके नामांकन के दौरान सपा के पूरे कुनबे के यहां रहने की संभावना जताई जा रही है। इसमें अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, चाचा डॉ. रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव भी रहेंगे। खुद तेज प्रताप यादव भी यहां नामांकन के समय मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष कलीम खान ने बताया कि पिछले दो दिनों की रिपोर्ट पार्टी प्रमुख तक पहुंचा दी गई थी। उसी आधार पर अब खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ेंगे।