बदायूं। बसपा प्रत्याशी मुस्लिम खां ने बृहस्पतिवार को नामांकन कराया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार को नामांकन पत्र दिया। इसके अलावा अयोध्या जिले के निवासी राम प्रताप मौर्य ने निर्दलीय रूप से परचा भरा।
बसपा प्रत्याशी मुस्लिम खां की तरफ से मंगलवार को नामांकन कराने की बात कही जा रही थी, लेकिन जनसंपर्क के लिए क्षेत्र में निकल जाने के बाद वह तय समय पर नहीं लौट पाए। इसकी वजह से मंगलवार को नामांकन कराने नहीं पहुंच पाए थे। वह बृहस्पतिवार को 12:30 बजे नामांकन कराने के लिए पहुंचे। जिलाध्यक्ष आरपी त्यागी साथ रहे।
नामांकन के बाद मुस्लिम खां ने पत्रकार वार्ता में कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई के मुद्दों पर वह चुनाव लड़ रहे हैं। सपा पर सियासी वार करते हुए उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में जहां 52 प्रतिशत मुस्लिम वोट था। वहां भी सपा ने डॉ. एसटी हसन जैसे उम्मीदवार का टिकट काटा। मुस्लिम यह सब देख रहा है। बसपा सुप्रीमो ने देखभाल कर मुस्लिमों को सीटें दी हैं।
सांंसद संघमित्रा मौर्य, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा बने दुर्विजय के प्रस्तावक
बदायूं। भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य वैसे तो 12 अप्रैल को अपना नामांकन करा चुके हैं। उस दिन एक सेट भरा था। बृहस्पतिवार को वह नामांकन के तीन सेट जमा करने के लिए प्रस्तावकों के साथ 12:35 बजे कलक्ट्रेट पहुंचे। उस वक्त बसपा प्रत्याशी मुस्लिम खां अपना परचा दाखिल कर रहे थे। उनको बाहर कलक्ट्रेट में पांच मिनट इंतजार करना पड़ा। बसपा प्रत्याशी बाहर आए, तब वह अंदर गए।
भाजपा प्रत्याशी के साथ में प्रस्ताव के रूप में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, सांसद संघमित्रा मौर्य, शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, हरीश शाक्य, एमएलसी वागीश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, भाजपा प्रदेश मंत्री डीपी भारती, गुन्नौर की पूर्व विधायक पुष्पा यादव, जेपी सोलंकी, राजीव सिंह गौर मौजूद रहे। संवाद