होम राज्य उत्तर प्रदेश Bjp Candidate Jaiveer Singh Filed Nomination From Mainpuri Lok Sabha Seat –...

Bjp Candidate Jaiveer Singh Filed Nomination From Mainpuri Lok Sabha Seat – Amar Ujala Hindi News Live


BJP candidate Jaiveer Singh filed nomination from Mainpuri Lok Sabha seat

भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने किया नामांकन
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री व पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। कुछ ही समय में उनके समर्थन में जनसभा को संबोधित करने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचेंगे।

जयवीर सिंह के नामांकन के बाद लोगों के मत हासिल करने का शंखनाद हो गया। इस बार का नामांकन सादगी के बजाए शक्ति प्रदर्शन के साथ हुआ। योगी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को भाजपा ने मैनपुरी से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। उनका सीधा मुकाबला वर्तमान सांसद और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव से है।

शहर के क्रिश्चियन मैदान में दोपहर 12.30 बजे जनसभा आयोजित होनी है। इसमें पार्टी के दिग्गज नेता लोगों को भाजपा के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। क्रिश्चियन मैदान में परिसर में ही एक स्थायी हैलीपेड के साथ दूसरा अस्थायी हेलीपैड भी बनाया गया है। गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के साथ ही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु भी पहुंचेंगे। उनका कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here