होम राज्य उत्तर प्रदेश Bihar Student Dies By Drowning In Ganga In Budaun – Amar Ujala...

Bihar Student Dies By Drowning In Ganga In Budaun – Amar Ujala Hindi News Live

Bihar student dies by drowning in Ganga in Budaun

छात्र मुनीश कुमार का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में कछला गंगा घाट पर स्नान करने आए कासगंज राजकीय पॉलिटेक्निक के दो छात्र रविवार को पानी के तेज बहाव में बह गए। उनमें एक छात्र को नाविकों ने बचा लिया, जबकि दूसरे की डूबकर मौत हो गई। देर शाम तक उसकी तलाश चलती रही। सोमवार सुबह गोताखोरों ने गंगा में डूबे छात्र का शव निकाल लिया।

बिहार के बेगूसराय का छात्र मुनीश कुमार (23) कासगंज के पॉलिटेक्निक याकूतगंज में इलेक्ट्रिकल अंतिम वर्ष का छात्र था। रविवार को छुट्टी थी। मुनीश कुमार पॉलिटेक्निक छात्र के इंद्रजीत, सतीश गौड़, रामसरन पटेल, प्रियांशु दुबे, मोहित, सागर गौतम और नागेश कुमार के साथ कछला गंगा घाट पर स्नान करने आए थे।

बरेली में ईंट भट्ठा मालिक की हत्या: बीच-बचाव करने पर मजदूर ने तमंचे से सीने में मारी गोली, आरोपी फरार

सभी छात्र रविवार दोपहर बाद कछला स्थित गंगा घाट पर दोनों पुल के बीच स्नान कर रहे थे। वहां पर गंगा में ज्यादा गहराई थी, जिससे मुनीश कुमार और इंद्रजीत अचानक तेज बहाव में बहने लगे। यह देखकर साथी छात्रों ने शोर मचाया। शोर सुनकर घाट पर मौजूद एक नाविक ने तत्परता दिखाई। उसने इंद्रजीत को बचा लिया, लेकिन मुनीश बह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here