होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं क्लब बदायूँ मे भारतीय नव वर्ष मेले का आयोजन, मेले में...

बदायूं क्लब बदायूँ मे भारतीय नव वर्ष मेले का आयोजन, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न प्रतियोगिताऐं, झूले और मनोरंजक स्टालों पर बच्चों ने खूब किया मनोरंजन।

अयोध्या में बने राम मंदिर के राम स्वरूप व वीर हनुमान के स्वरूपों को अपने बीच देख लोग हुए भाव विभोर, दिल्ली की चिराग आर्ट ग्रुप की इस धार्मिक प्रस्तुति से पूरा वातावरण हुआ राम भक्ति में हुआ लीन।

बदायूं। 8 अप्रैल 2024। भारतीय नव वर्ष मेला समिति द्वारा नव सम्वतसर चैत्र शुल्क प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर एक दिवसीय भारतीय नव वर्ष मेले का आयोजन बदायूं क्लब प्रांगण में आयोजित किया गया, मेले का उद्घाटन सनातन पूजा पद्धित पूजा अर्चना मंत्र उच्चारण के साथ नारियल फोड कर किया गया। मेले में बच्चो व बड़ों के मनोरंजन का खयाल रखते हुए खेलकूद के लिये झूले व मनोरंजक स्टॉल व खानपान के स्टॉल लगाए गए थे,इस अवसर पर कई सांस्कृतिक प्रतियोगितायें जैसे भारतीय समूह नृत्य, भारतीय वेशभूषा, गायन, रंगोली एवं चित्र में रंग भरो प्रतियोगिताये आयोजित की गई जिसमें 250 से अधिक बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। देर रात चले इस मेले में भारी संख्या में जिले तमाम वीआईपी हस्तियां मौजूद रहीं,रात्रि में संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शहर व बाहर से आये विशेष कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। नवबर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित इस पूरे कार्यक्रम का सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महन्त श्री मटरु मल शर्मा (महाराज) के सौजन्य से युट्युब के चैनल “दीक्षा भक्ति चैनल ” पर लाइव प्रसारण किया गया। जिसे हजारों लोगों ने घर बैठ कर आनन्द लिया।

देर रात तक चले मेले में चिराग आर्ट ग्रुप, दिल्ली के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर पाण्डाल में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों द्वारा अयोध्या के श्री राम मन्दिर में लगी मूर्ति के सजीव स्वरुप, वानर सेना, वीर हनुमान का दिव्य स्वरुप, भोले शंकर, मथुरा-वृंदावन की लोक लुभावन महारास की प्रस्तुति से सभी का मन मोहा।कार्यक्रम के अन्त में हुयी फूलों की होली खेली गई जिसमें क्या बूढ़े क्या जवान, महिला-बच्चें सहित सभी ने खूब आनंद लिया,इस दौरान पूरा पाण्डाल भारतीय संस्कृति और आध्यामिक रस में डूबा नज़र आया।

इस दौरान विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महन्त श्री मटरु मल शर्मा (महाराज) द्वारा 21 कन्याओं को नवरात्रि की पूर्व संध्या पर उनके चरण धोकर उनका पूजन कर उन्हें चुनरी उढ़ाई गई , साथ ही सभी का तिलक लगाकर सभी को उपहार प्रदान किये गये। इस दौरान उनकी ओर से एक गरीब महिला को जीवन यापन में सहयोग के लिये सिलाई मशीन भी भेंट की गई। इस दौरान उनके ज्येष्ठ पुत्र प्रदीप कुमार शर्मा, पुत्र वधु मीनू,मंजूला शर्मा, रिचा अशेष भी मौजूद रहे।रात्रि कार्यक्रम में परसियन डान्स एकेडमी, एलीट मार्शट आर्ट एवं शिव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर की शानदार नाट्य प्रस्तुति पेश की गई ।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के अध्यक्ष सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महन्त श्री मटरु मल शर्मा (महाराज),मुख्य अतिथि एम.एल.सी. वागीश पाठक, विशिष्ट अतिथि व्यवसायी सूर्यप्रकाश वैश्य रहे, गणमान्य उपस्थिति के रुप में पूर्व विधायक प्रेमस्वरुप पाठक, नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, विभाग प्रचारक विशाल ने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवित कर की गई। आयोजन में भाजपा बृज क्षेत्र उपाध्रक्ष और लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य भी विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। समिति की ओर से सभी अतिथियों का पट्का पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री विशाल ने सम्बोधित करते हुए कहा, नव वर्ष भारतीय संस्कृति का परिचायक है जो हमारा नव वर्ष है हम सबकों इसे आत्मसात करना चाहिए और अपनी पीढ़ी को इसके बारे में अवगत कराना चाहिए। मुख्य अतिथि एम.एल.सी. वागीश पाठक ने सभी नव वर्ष की बधाई देते कहा यह आयोजन हमारी संस्कृति के लिए अति आवश्यक है, इसे हम सबको मिल और अधिक समृद्ध बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारती,अजय मथुरिया उपाध्यक्ष, शहर के प्रमुख व्यवसायी देवेन्द्र मिनोचा, उद्योगपति नितिन अग्रवाल, हरी अग्रवाल, मनीष जुनेजा, बार एसो. आंवला के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, मनीष जुनेजा, बरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा, हिंदू जागरण मंच के जोगपाल सिंह, गंगा समग्र की सीमा चैहान, डाॅ. गार्गी बुलबुल, समिति के सदस्य संघचालक श्री सुनील कुमार गुप्ता, डाॅ. सुवेन्द्र माहेश्वरी, विश्वजीत गुप्ता, अशोक भारती, दीपमाला गोयल, मुनीष अग्रवाल, सुखदेव सिंह राठौर, रजनी मिश्रा, डाॅ. सरला चक्रवर्ती, अजय मथुरिया, संजीव प्रजापति, आदित्य श्रोत्रिय, अंकित पटेल, नरेश चन्द्र शंखधार, राजीव रस्तोगी, डाॅ. राजीव जौहरी, दीपक गुप्ता, मयंक प्रताप, रचित बंसल मयंक गुप्ता, प्रशांत दीक्षित, शिवम वैश्य, राजेश मौर्य, जगजीवन, पंकज शर्मा, राम वाष्र्णेय, मुकेश वर्मा, रवि बाबू, पायल गिहार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डाॅ. अक्षत अशेष एवं मंत्री रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।

विभिन्न प्रतियोगिता का निर्णय इस प्रकार रहा-
रंगोली प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में प्रथम जजा खान द्वितीय रचिता शर्मा एवं तृतीय तन्षिका यादव व युवा वर्ग में प्रथम खुशी पटेल द्वितीय ध्रुव कुमार सिंह एवं शिल्पी शाक्य तृतीय रहीं। बाल रुप सज्जा प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय व बाल वर्ग में प्रथम ईशू ठाकुर, द्वितीय पहल मिश्रा एवं तृतीय माधव रहे। रंग भरो प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में प्रथम नमामि गुप्ता, द्वितीय सृष्टि वर्मा तृतीय उद्भव सिंह रहे व बाल वर्ग में प्रथम ईशिता राजपूत द्वितीय मान्या रस्तोगी एवं तृतीय अनिका तिवारी रहीं। समूह नृत्य प्रतियोगिता में में प्रथम फिदौर, द्वितीय आशी गुप्ता ग्रुप एवं अपेक्षा कुलकर्णी व देवेन्द्र धंीगड़ा गु्रप संयुक्त रुप से तृतीय रहे। गायन प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में कुशाग्र धींगड़ा/गार्गी धींगड़ा प्रथम, द्वितीय अविका दुआ/चैष्ठा दुबे एवं तृतीय सेजल यादव रहीं व युवा वर्ग में प्रथम त्रिशा रस्तोगी द्वितीय रविथ एवं तृतीय ईशिका चैहान रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायकों में सीमा रानी, डाॅ. सत्यम मिश्रा एवं डाॅ. शुभ्रा माहेश्वरी रहे। सभी विजयी प्रतियोगियों को कार्यक्रम के अन्त में सम्मानित किया गया।अंत मे मेले के अध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त कर मेले समापन की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here