Was the spray in Mahakal temple caused by gulal? | महाकाल में आग कपूर पर गुलाल फेंकने से भड़की: प्रशासन ने माना; ढाई क्विंटल गुलाल कौन लाया, ऐसे 5 सवालों के जवाब नहीं – Ujjain News
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह 5.49 बजे भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग कपूर आरती पर गुलाल फेंकने के कारण आग भड़की थी। कलेक्टर नीरज सिंह ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी बना दी गई