
पटना में जनविश्वास रैली के दौरान लालू यादव के भाषण के बाद अब बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच ‘परिवारवाद’के मुद्दे पर बहस जारी है। लालू यादव ने पटना में हुई महारैली के दौरान PM मोदी के परिवार ना होने को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक रैली के दौरान कहा कि 140 करोड़ देशवासी उनका परिवार है। PM मोदी ने कहा कि जिनका कोई नहीं है उनका मोदी है और वे मोदी के हैं। वहीं केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि INDI एलाइंस के चारा चोर ने कहा मोदी का परिवार नही है। हम है मोदी का परिवार, ये नवजवान है मोदी का परिवार हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हम हैं मोदी का परिवार के नारे लगाए।