होम राज्य उत्तर प्रदेश Murder Of A Constable In Etawah, He Was Killed By Hitting A...

Murder Of A Constable In Etawah, He Was Killed By Hitting A Shovel On His Head, Brother Said Uncle Committed T – Amar Ujala Hindi News Live – इटावा में सिपाही का कत्ल:सिर पर फावड़ा मारकर उतारा मौत के घाट, भाई बोला


इटावा में सिपाही की हत्या, सिर पर फावड़ा मारकर की गई हत्या, भाई बोला चाचा ने की वारदात

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले के गांव गोवेपुरा में खेत पर लगे ट्यूबवेल पर पड़े टिनशेड में लेटे सिपाही पर फावड़े से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर एसएसपी ने जांच पड़ताल की है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है। सिपाही मथुरा में तैनात था और आलू की खोदाई कराने के लिए आया था।

भाई ने तहरीर देकर ताऊ और उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने ताऊ को हिरासत में ले लिया है।  अनिल कुमार यादव (42) निवासी गोवेपुरा सिपाही के पद पर मथुरा में तैनात था। शुक्रवार शाम को छुट्टी लेकर गांव में आलू की खोदाई कराने के लिए आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here