विस्तार
इटावा जिले के गांव गोवेपुरा में खेत पर लगे ट्यूबवेल पर पड़े टिनशेड में लेटे सिपाही पर फावड़े से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर एसएसपी ने जांच पड़ताल की है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है। सिपाही मथुरा में तैनात था और आलू की खोदाई कराने के लिए आया था।
भाई ने तहरीर देकर ताऊ और उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने ताऊ को हिरासत में ले लिया है। अनिल कुमार यादव (42) निवासी गोवेपुरा सिपाही के पद पर मथुरा में तैनात था। शुक्रवार शाम को छुट्टी लेकर गांव में आलू की खोदाई कराने के लिए आया था।