होम राज्य उत्तर प्रदेश Kanpur: Wife Reached Police Office With Obscene Pictures Of Constable Husband –...

Kanpur: Wife Reached Police Office With Obscene Pictures Of Constable Husband – Amar Ujala Hindi News Live – Kanpur:सिपाही पति की अश्लील तस्वीरें लेकर पुलिस ऑफिस पहुंची पत्नी, बोली


कानपुर: सिपाही पति की अश्लील तस्वीरें लेकर पत्नी पहुंची पुलिस ऑफिस

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कानपुर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची एक महिला ने सिपाही पति पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि उसके पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। महिला ने पति और दूसरी महिलाओं के साथ की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो देकर कार्रवाई की मांग की है। एडीसीपी अमिता सिंह ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश गोविंदनगर पुलिस को दिए हैं।

गोविंदनगर निवासी महिला ने बताया कि उसने सिपाही से एक साल पहले आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। पति फिरोजाबाद में तैनात है। शादी के कुछ दिन बाद ही पति घर में दूसरी महिलाओं को लाकर उनके सामने ही संबंध बनाने लगे। विरोध किया तो जान से मारने की कोशिश की। इस मामले में एडीसीपी अमिता सिंह का कहना है कि जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here