होम राज्य BJP leader Pramod Yadav murder case in Jaunpur full story | पार्टी...

BJP leader Pramod Yadav murder case in Jaunpur full story | पार्टी दफ्तर के लिए निकले…रास्ते में मारे गए: तीन दिन बीते लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं, बेटा बोला- आरोपियों का एनकाउंटर हो

जौनपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

“पापा जिंदगी भर बीजेपी का झंडा उठाकर चलते रहे। पार्टी के हर कार्यक्रम में पहुंचते। संगठन को मजबूत बनाते। हमारा इलाका यादव बाहुल्य है, इसके बावजूद पापा घर पर पार्टी का कार्यक्रम करवाते। उसमें विधायक और मंत्री सब आते थे। हजारों लोग यहां इकट्ठा होते थे, सभी पापा के नाम पर चले आते थे।”

ये शब्द जौनपुर में मार दिए गए बीजेपी महामंत्री प्रमोद यादव के बेटे सिद्धार्थ के हैं। हत्याकांड को तीन दिन हो गए। पुलिस के हाथ अभी भी सिर्फ सुराग है, हत्यारे नहीं। जो गाड़ी मिली, वह चोरी की निकली। कार्ड जमीन पर गिरा तो, लेकिन उसे बदमाश उठा ही ले गए। सीसीटीवी में जो चेहरे दिखे, वह इतने धुंधले कि पहचानना मुश्किल है। कुल मिलाकर प्रशासन चुनौतियों और परिवार मुश्किलों से जूझ रहा है।

भास्कर की टीम जौनपुर गई। परिवार से बात की। आज की संडे बिग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here