विस्तार
बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय हवाला धंधेबाजों की तलाश में कई प्रदेशों और जिलों की पुलिस है। यहां लगातार किसी ना किसी जिले की पुलिस दबिश दे रही है। शनिवार रात ओडिशा पुलिस ने संग्रामपुर में दबिश दी, लेकिन कोई हवाला धंधेबाज नहीं पकड़ा गया।
हवाला धंधेबाजों की तलाश में ओडिशा पुलिस शनिवार को बिसौली कोतवाली पहुंची। ओडिशा पुलिस ने बिसौली कोतवाली में आमद दर्ज कराई। उसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संग्रामपुर गांव में दबिश दी, लेकिन इससे पहले ही सभी धंधेबाज गांव से भाग गए।
बताया जा रहा है कि गांव के कई लोग हवाला धंधे से जुड़े हुए हैं। पुलिस उनको तलाश कर रही है। इसी सिलसिले में शनिवार रात भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा।