बिल्सी। गांव धनौली में स्थित ग्राम देव मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह से पहले कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा ने पूरे गांव में भ्रमण किया। ग्रामीणों ने जगह-जगह यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। कथावाचक ने पोथी पूजन कर कलश स्थापना कराई। इसके बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। कलश यात्रा में सबसे आगे आयोजक पोथी लेकर चल रहे थे। यात्रा में भक्त बैंड बाजों की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। इस मौके पर रुपेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अरविंद यादव, अजीत यादव, मालूराम यादव, मुकेश यादव, अमित माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। संवाद