विस्तार
बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सगराय निवासी ई-रिक्शा चालक सत्यवीर उर्फ बंटू (17) वर्ष की हत्या में वांछित 25 हजार के इनामी गौरव माहेश्वरी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गौरव के पैर में गोली लगी है। एक दरोगा भी गोली लगने से घायल हुआ है। एसएसपी ने एक दिन पहले ही गौरव पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
ई-रिक्शा चालक सत्यवीर की चार फरवरी को रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे उसका ई-रिक्शा लूट ले गए थे। रविवार दोपहर सत्यवीर का शव एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला था। इससे पहले उसका ई-रिक्शा इस्लामनगर रोड पर खाई में पड़ा मिला था।
सोमवार को एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने ई-रिक्शा चालक हत्याकांड का खुलासा किया। इसमें सहसवान कस्बे के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी इकबाल उर्फ इकबालुद्दीन पकड़ा गया था, जबकि बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव खैरी निवासी गौरव माहेश्वरी भाग गया था।