होम राज्य उत्तर प्रदेश Gas Cylinder Exploded In Kadar Chowk And Ujhani Area In Badaun –...

Gas Cylinder Exploded In Kadar Chowk And Ujhani Area In Badaun – Amar Ujala Hindi News Live

Gas cylinder exploded in Kadar Chowk and Ujhani area in Badaun

गैस सिलेंडर ब्लास्ट
– फोटो : अमर उजाला

उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार रात कादरचौक और उझानी इलाके में तीन गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गए। इसमें एक दुकान पूरी तरह से ढह गई और दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को बरेली और चंदौसी में भर्ती कराया गया है।

पहला हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सुर्खा में हुआ। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात एक दुकान में गैस रिफलिंग हो रही थी। इसी दौरान दो गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ उड़ गए। इस हादसे में दुकान पूरी तरह से ढह गई। उसके पिछले हिस्से में बने मकान में परिवार वाले सो रहे थे। वह बाल-बाल बच गए।

रात में दो बजे अचानक धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग डर गए। मौके पर जाकर लोगों ने देखा तो सिलिंडर का एक भी अवशेष मौके पर नहीं मिला। उसके परखचे उड़ गए। दूसरा हादसा उझानी कस्बे के एक बरातघर में हुआ। रात बरातघर में शादी समारोह चल रहा था।

उसी दौरान गुब्बारों में गैस भरने वाला सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में मैकेनिक हिमांशु वार्ष्णेय (20) पुत्र घनश्याम और उदित वार्ष्णेय (28) पुत्र स्व. नवल किशोर घायल हो गए। दोनों लोग साहूकारा मोहल्ले के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here