होम राज्य उत्तर प्रदेश Female Judge Jyotsna Suicide Case Father Lodged Murder Report Said My Daughter...

Female Judge Jyotsna Suicide Case Father Lodged Murder Report Said My Daughter Cannot Commit Suicide – Amar Ujala Hindi News Live – महिला जज की मौत का मामला:ज्योत्सना के पिता ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट, बोले

सार

Civil Judge Jyotsna Rai News: अशोक कुमार ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या हुई है। देर रात उन्होंने शहर कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति ने बेटी की हत्या की।

महिला जज ज्योत्सना आत्महत्या मामला, पिता ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट, कहा- मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती

बेटी की मां पर विलाप करती मां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं में शनिवार सुबह सरकारी आवास में सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय (29) का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक जज के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि उनके पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here