होम राज्य उत्तर प्रदेश Case Of Death Of Drug Dealer By Car During Stunting On Kanpur...

Case Of Death Of Drug Dealer By Car During Stunting On Kanpur Ganga Barrage – Amar Ujala Hindi News Live – स्टंटबाजी ने ली जान:आरोपी बोला- दोस्त ने कार तेज भगाने को उकसाया था, कहा


कानपुर गंगा बैराज पर स्टंट करते समय कार से कुचलकर दवा कारोबारी की मौत का मामला

दवा कारोबारी निकेश तलाटी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में गंगा बैराज पर शनिवार सुबह स्टंटबाजी के दौरान कार की टक्कर से दवा कारोबारी निकेश तलाटी की जान लेने वाले नाबालिग चालक को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में संप्रेक्षण ग्रह भेज दिया है। वहीं, साथ में बैठे युवक को साजिश के आराेप में जले भेजा है। नाबालिग ने नवाबगंज पुलिस को बताया कि वह कार धीरे-धीरे चला रहा था। बगल वाली सीट पर बैठे दोस्त तुफैल इमरान ने उससे कहा कि इतनी धीरे चलाओगे तो सीख नहीं पाओगे। थोड़ा तेज चलाओ।

तेज चलाई तो तुफैल ने कहा कि थोड़ा लहराकर चलाओ, जिससे मजा आए। इसी दौरान सामने से आ रहे साइकिल सवार दवा कारोबारी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। गुजरात अपार्टमेंट सिविल लाइंस निवासी दवा कारोबारी निकेश तलाटी रोज की तरह शनिवार सुबह अपने दोस्तों के साथ साइकिल चलाते हुए बैराज-बिठूर रोड पहुंचे थे। इसी दौरान एक कार टक्कर मारने के बाद उन्हें घसीटते हुए ले गई और उनकी मौत हो गई।लोगों ने कार सवार दो लड़कों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। कार चला रहे नाबालिग की पहचान अनवरगंज के इफ्तखाराबाद निवासी रेडीमेड कपड़ा कारोबारी के बेटे के रूप में हुई, जबकि उसके साथ में बैठा मोहम्मद तुफैल इमरान निवासी ग्वालटोली था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here