विस्तार
कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी के तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा-पाठ करने की अनुमति दिए जाने पर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज न्यायालय पर पूरा विश्वास करता है। यह जीत पूरे समाज के लिए बहुत बड़ी है। यह जीत साक्ष्य के चलते हुई है… यह हम सभी का सौभाग्य है कि वहां पूजा-अर्चना शुरु हो गई है। मैं न्यायलय का धन्यवाद करती हूं…।
#घड़ी लखनऊ: भाजपा नेता अपर्णा यादव ने ज्ञानवापी मामले पर कहा, “हिंदु समाज न्यायालय पर पूरा विश्वास करता है। यह जीत पूरे समाज के लिए बहुत बड़ी है। यह जीत साक्ष्य के चलते हुई है… यह हम सभी का सौभाग्य है कि वहां पूजा-अर्चना शुरु हो गई है। मैं न्यायलय का धन्यवाद करती हूं…” pic.twitter.com/OMTF1l7tyu
– ANI_हिन्दीन्यूज़ (@Aहिन्दीन्यूज़) 1 फ़रवरी 2024
बुधवार को कोर्ट के आदेश के नौ घंटे में ही व्यासजी के तहखाने तक रास्ता बनाकर पूजा और आरती करा दी गई। रात 12 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से बैरिकेडिंग खोलकर व्यासजी के तहखाने तक का रास्ता बनाया गया। एएसआई सर्वे में मिली मूर्तियों को रखकर तहखाने में पूजा कराई गई और प्रसाद वितरित किया गया।
कोर्ट के आदेश पर यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ज्ञानवापी मामले पर कहा कि सब प्रभु की इच्छा है।