अंकित बने मैन ऑफ द मैच
संवाद न्यूज एजेंसी
बिल्सी। गांव ओया में ऑल स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बुधवार को पहला मैच वजीरगंज और बरौर के बीच खेला गया। जिसमें बरौर ने सात विकेट से जीत दर्ज की।
बरौर के कप्तान अंकित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बाद में वजीरगंज की पूरी टीम 11 ओवर में 64 रन पर सिमट गई। विशाल और अमन ने 32 रन की साझेदारी की। बरौर टीम के अंकित और बॉबी ने दो-दो विकेट लिए।
बाद में बरौर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और सात विकेट से मैच जीत लिया। 33 रन की शानदार पारी खेलने वाली अंकित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ राजेश्वर सिंह पटेल और शिवम ने किया। इस मौके पर अश्वनि, विशाल, सार्थक, जितेंद्र, विकाश, आकाश आदि मौजूद रहे।