
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के समन को राजनीति से प्रेरित बताया था। (फाइल)
दिल्ली के शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED ने बुधवार (14 फरवरी) को मुख्यमंत्री केजरीवाल को छठवां समन भेजा है। जांच एजेंसी ED ने उन्हें पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया है।
ED ने इससे पहले 31 जनवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को दिल्ली CM को समन भेजा था। लेकिन केजरीवाल इसे राजनीति से प्रेरित बताकर पेश नहीं हुए थे। केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि वे लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सके।
उधर, पांच समन भेजने के बाद भी जब केजरीवाल पेश नहीं हुए थे तो ED ने इसे लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। इस पर कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।
शराब नीति केस में ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह जेल में हैं।

अप्रैल 2023 में शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल से CBI ने अपने ऑफिस में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी।
ED को गिरफ्तारी का अधिकार, केजरीवाल कोर्ट जा सकते हैं
कानून के जानकारों के अनुसार, CM केजरीवाल के बार-बार पेश नहीं होने पर ED उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर सकती है। उसके बाद भी पेश नहीं हुए तो धारा 45 के तहत गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है।
प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के जानकार बताते हैं कि पेश नहीं हो पाने की ठोस वजह बताई जाती है तो ED समय दे सकती है। फिर दोबारा नोटिस जारी करती है। PMLA में नोटिस की बार-बार अवहेलना पर गिरफ्तारी हो सकती है।
अगर CM केजरीवाल आगे पेश नहीं होते हैं तो जांच अधिकारी आवास पर जाकर पूछताछ कर सकते हैं। ठोस सबूत होने पर या सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं।
वहीं, केजरीवाल वारंट जारी होने के बाद कोर्ट जा सकते हैं और अपने एडवोकेट की मौजूदगी में जांच में सहयोग करने का वादा कर सकते हैं। इस पर कोर्ट ED को उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दे सकता है।
आतिशी का आरोप- ED ने जांच में फर्जीवाड़ा किया
आतिशी ने 6 फरवरी को दावा किया था कि शराब घोटाले में ED ने इन्वेस्टिगेशन के बाद सारे ऑडियो फुटेज डिलीट कर दिए हैं। जिनसे भी अब तक बयान लिए गए, उन्होंने बताया है कि उनसे दबाव बयान दिलवाया गया है। एक गवाह ने कहा कि ED अफसरों ने इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि कनपटी फट गई। एक विटनेस से कहा कि अगर AAP नेताओं के खिलाफ बयान नहीं दिया तो देखते हैं कि तुम्हारी बेटी कॉलेज कैसे जाती है।
केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी के घर पड़ा था छापा
केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार और AAP के कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता के घर पर मंगलवार (6 फरवरी) को ED की रेड हुई थी। हालांकि यह कार्रवाई जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई थी। पूरी खबर पढ़ें…
