होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी के श्री रघुनाथ जी मन्दिर जारी है 8 दिवसीय ‘श्री राम...

बिल्सी के श्री रघुनाथ जी मन्दिर जारी है 8 दिवसीय ‘श्री राम यज्ञ’

बिल्सी।नगर के श्री रघुनाथ जी मन्दिर में 8 दिवसीय श्री राम यज्ञ आज भी जारी रहा।विगत शनिवार, 10 फरवरी से शुरू हुआ यज्ञ महोत्सव 18 फरवरी तक जारी रहेगा।यज्ञ की पूर्ण आहुति 18 फरवरी को की जायेगी।जिसके बाद कन्या भोज, और भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

यज्ञ (प्रति दिन) प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक एवं सायं 06 बजे से 09 बजे तक श्री रघुनाथ जी मन्दिर बिल्सी में पंडित राजीव शर्मा ज्योतिषाचार्य द्वारा अलग अलग जिजमानों के साथ पूर्ण किया जाएगा।
यज्ञ को सफल बनाने में श्री मटरूमल शर्मा (महाराज सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम ) , श्री अनुज वार्ष्णेय (पूर्व चेयरमेन), श्री मेहुल वार्ष्णेय, श्री गोपाल दास स्वामी,श्री राकेश माहेश्वरी सर्राफ, श्री मुकेश माहेश्वरी सर्राफ,श्री अक्षय दीक्षित (अध्यापक), श्री रजनीकान्त अग्रवाल, श्री हर्षित वार्ष्णेय (चौधरी ग्रुप), श्री लोकेश वार्ष्णेय, श्री विजय वार्ष्णेय, श्री उमेश तोष्णीवाल,श्री राकेश माहेश्वरी (पूर्व चेयरमेन), श्री विनय वार्ष्णेय (पूर्व चेयरमेन) ने सहयोग किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here