विस्तार
बदायूं जिले में कई किसान नेताओं को वजीरगंज ब्लॉक के गांव बगरैन में रविवार रात पुलिस ने हिरासत में लेते हुए नजरबंद कर दिया। सोमवार शाम इनकर नजरबंदी खत्म की गई। इन किसान नेताओं ने संभल में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देने का एलान किया था।
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलन चल रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री का संभल के कल्किधाम के शिलान्यास में शामिल हुए थे। भाकियू ने रविवार को ही संभल जाकर प्रधानमंत्री को मांगों के संबंध में ज्ञापन देने का एलान कर दिया।
ये नेता किए गए नजरबंद
इसके मद्देनजर पुलिस ने रविवार रात ही किसान नेताओं को हिरासत में लेते हुए नजरबंद कर दिया गया। भाकियू टिकैत के मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, तहसील अध्यक्ष मुकेश भदौरिया के आवासों पर पुलिस तैनात रही। बगरैन में मंडल और तहसील अध्यक्ष समेत धर्मपाल, डालचंद्र, सुगरपाल सिंह, प्रदीप चौहान, राजीव सिंह, संजीव दिवाकर को भी नजरबंद रख गया। भाकियू तहसील अध्यक्ष ने इसे सरकार की हिटलरशाही बताया है।