होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूँ जिले में तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत – अमर उजाला हिंदी...

बदायूँ जिले में तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत – अमर उजाला हिंदी न्यूज़ लाइव

बदायूँ जिले में तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत

खेतों में कॉम्बिंग करती वन विभाग की टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं में चंदऊ गांव के बाद तेंदुआ अब बेहटा जबी गांव में देखने का दावा ग्रामीणों ने किया है। मंगलवार को खेत पर काम कर रहे लोगों ने जैसे ही तेंदुआ जैसा जानवर देखा तो चिल्लाकर गांव की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद गांव से तमाम लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना के बाद रेंजर एके त्यागी टीम के साथ गांव पहुंचे और तेंदुआ की तलाश में कॉम्बिंग शुरू की है।

बिल्सी क्षेत्र में मंगलवार को तीसरे दिन भी ग्रामीणों ने तेंदुआ जैसा जानवर को देखा। इससे पूर्व शनिवार को खेड़ा पूर्वी गांव के लोगों ने गन्ने के खेत में बछड़े का शिकार तेंदुए द्वारा किए जाने की सूचना वन विभाग की टीम को दी थी। टीम वहां जांच पड़ताल और गश्त कर रही थी। इस बीच रविवार रात को पड़ोसी गांव चंदऊ में ग्रामीणों ने तेंदुआ देखा गया। इसका वीडियो भी सामने आया।

दोनों गांवों में एक जैसे पगचिन्ह मिले

इसके बाद भी वन विभाग तेंदुआ होने की बात से पल्ला झाड़ता रहा। जबकि दोनों गांव में एक जैसे ही पगचिन्ह मिले थे। मंगलवार सुबह गांव बेहटा जबी के कुछ लोग खेत पर काम करने गए थे तो खेत में काम करते समय उनको तेंदुए की तरह का जानवर दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीण चीखते हुए गांव पहुंचे तो सैकड़ों ग्रामीण खेतों पर लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम को तेंदुआ दिखाई देने की सूचना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here