होम राज्य उत्तर प्रदेश दहगवां में दिनदहाड़े घर से छह लाख रुपये की चोरी -बदायूं न्यूज

दहगवां में दिनदहाड़े घर से छह लाख रुपये की चोरी -बदायूं न्यूज

दहगवां में दिनदहाड़े घर से छह लाख रुपये की चोरी

दहगवां में चोरी की घटना के बाद अलमारी में बिखरा सामान। संवाद

छत के रास्ते से घर में घुसे चोर

संवाद न्यूज एजेंसी

बदायूं। जरीफनगर क्षेत्र के दहगवां कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े करीब छह लाख रुपये की चोरी हो गई। चोर छत के रास्ते घर में घुस गए और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। शाम को परिवार वाले घर आए तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

दहगवां कस्बा निवासी विनोद कुमार गुप्ता की भतीजी की बुधवार को शादी है। परिवार के सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे हैं। मंगलवार सुबह परिवार के अधिकतर लोग बाजार गए हुए थे। दूसरे घर में हल्दी की रस्म चल रही थी। परिवार की सभी महिलाएं घर में ताला डालकर दूसरे घर में गईं थीं। सभी लोग शाम करीब चार बजे घर में लौटे तो उन्होंने अलमारी खुली देखी।

विनोद गुप्ता के मुताबिक चोर छत के रास्ते मकान में घुसे और जीने का दरवाजा खोलकर नीचे आ गए। फिर करीब छह लाख रुपये के जेवर चोरी करके ले गए। उन्होंने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here