उझानी। पिछले दिनों सड़क हादसे में वैन सवार पिता-पुत्र और दो विद्यार्थियों की मौत के बाद शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने चेकिंग की। उन्हें बसोमा रोड पर छह वाहनों में स्कूल के बच्चे मिले। चालकों के पास अभिलेख नहीं मिलने पर वाहनों को कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया।
एआरटीओ (प्रवर्तन) अंबरीश कुमार ने सुबह करीब नौ बजे चेकिंग शुरू की। इस दौरान छह ऐसे वाहनों को पकड़ा, जिनके चालकों के पास अभिलेख नहीं थे और वे विद्यार्थियों को बैठाए थे। बाद में पकड़े गए सभी वाहन कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिए गए। पकड़े गए वाहनों में दो एक्सपायर भी बताए जा रहे हैं।
–
पिछले दिनों हादसे के बाद कुछ स्कूलों में अब भी खस्ताहाल वाहनों का इस्तेमाल होने का इनपुट मिला था। इसके बाद कार्रवाई की गई है। सहसवान, कादरचौक और बिल्सी में भी ऐसे ही जानकारियां मिल रहीं हैं। स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
– अंबरीश कुमार, एआरटीओ, प्रवर्तन