पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम और एसएसपी ने दिए कई निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
बदायूं। पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो सके इसके लिए मंगलवार को डायट स्थित ऑडिटोरियम में बैठक हुई। डीएम मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डीएम मनोज कुमार ने कहा कि जिले में 17 और 18 फरवरी को 17 केंद्रों पर होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा चार पालियों में होगी। इसमें प्रति पाली 8660 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दिन में तीन से पांच बजे तक रहेगी।
परीक्षा के लिए सात सेक्टर मजिस्ट्रेट, 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। निर्देश दिए कि परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का पहले ही निरीक्षण कर लिया जाए। इसकी सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की विशेष जिम्मेदारी है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर की व्यवस्था भी दुरुस्त रहे। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया। बोले-किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।