
यूपी में सर्दी अब इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ रही है। पहली बार इस सीजन में प्रदेश में मेरठ का पारा 1.5°C दर्ज किया गया। वहीं, अयोध्या में भी भीषण ठंड है। यहां पारा 2.5°C पहुंच गया। कानपुर और मुजफ्फरनगर में 2.6°C जबकि लखनऊ में पारा 3.6°C रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले प्रदेश में न्यूनतम पारा 2.4°C दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग के मुताबिक, गंगा के मैदानी इलाकों में भीषण ठंड