विस्तार
अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में उल्लास है। रामोत्सव में आस्था के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं। बदायूं जिले में तीन रामभक्तों ने दंडवत यात्रा कर कछला गंगा घाट पहुंचकर स्नान करने और गंगा की आरती करने की ठानी है। कड़ाके की सर्दी भी उनकी आस्था को डिगा नहीं सकी। शनिवार को तीनों ने गांव से दंडवत यात्रा शुरू की। उन्होंने बताया कि वह सोमवार शाम चार बजे तीनों कछला घाट पहुंच जाएंगे।
भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरा देश राममय हो गया है वहीं मुजरिया क्षेत्र के गांव समसपुर निवासी भूरे, रामकिशोर और सुभाष ने अपनी टीम संयोजकों के साथ शनिवार को दोपहर में अपने गांव से दंडवत कछला गंगा की यात्रा शुरू की। श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को कछला गंगा पर पहुंचकर स्नान करेंगे, फिर गंगा मैया की आरती करेंगे।
Ram Mandir: बरेली में निकली रामदूत शोभायात्रा, मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल; तस्वीरों में देखें भक्तों का उल्लास