होम राज्य उत्तर प्रदेश Cm Yogi Inspected Hpcl Biogas Plant In Badaun – Budaun News

Cm Yogi Inspected Hpcl Biogas Plant In Badaun – Budaun News

सीएम योगी ने बदायूँ में एचपीसीएल बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया

प्लांट का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बदायूं के दातागंज के सैंजनी स्थित एचपीसीएल के बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम योगी ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी व एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ बायोगैस प्लांट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने प्लांट की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली।

एचपीसीएल के मुख्य प्रबंधक मृणाल सिन्हा ने मुख्यमंत्री को बताया कि संयंत्र में 3400 रुपये प्रति टन की दर से पराली खरीदी जाती है। करीब 133 करोड़ रुपये की लागत से 50 एकड़ में बनाए गए प्लांट की प्रतिदिन की क्षमता 100 मीट्रिक टन पराली है। जिसमें 14 टन प्रतिदिन सीबीजी (बायोगैस) व 65 मीट्रिक टन प्रतिदिन जैविक खाद बनेगी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उत्पादन प्रक्रिया अनुरूप जिले के आईटीआई में अध्यनरत विद्यार्थियों में ट्रेड विकसित हो, इसके लिए काम करें। इसके बाद उन्होंने परिसर में पौधरोपण के साथ पराली प्रबंधन व पराली के क्रय की दरों की जानकारी ली। इस मौके पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक राकेश सिंह, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ केशव कुमार, डीडीओ श्वेतांक पांडेय, एचपीसीएल चेयरमैन पुष्प कुमार जोशी, निदेशक विपणन अमित गर्ग, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शुभेन्दु गुप्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here