होम राज्य उत्तर प्रदेश शीतलहर को देखते हुए इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद,अब से पूरे...

शीतलहर को देखते हुए इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद,अब से पूरे प्रदेश में…….

लखनऊ/बदायूँ/आगरा। कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और सीवियर कोल्ड अटैक को देखते हुए लखनऊ और आगरा में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लखनऊ में 27 जनवरी तक स्कूल बंद है तो आगरा में 24 जनवरी तक. लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान देखते हुए आदेश जारी किया है कि सभी नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखा जाए और ऑनलाइन मोड में क्लासेज चलाई जाए. इस आदेश को सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है.

बदायूँ जिलाधिकारी मनोज कुमार ने जनपद में शीतलहर और तापमान को देखते हुए जनपद के सभी बोर्ड के विद्यालयों को 27 जनवरी, तक कक्षा -12 तक के समस्त सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट विद्यालयों/कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे के मध्य चलाने के आदेश दिया है इस दौरान सभी विद्यालय को नये निर्देश भी दिए गए हैं

जिसमे विद्यार्थियों को कक्षाएं/प्रक्टिकल/परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को बाहर/खुले में नहीं बैठाया जाएगा।विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त करने का आदेश दिया है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े, जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों, उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं । उक्त सभी आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में 28 दिसंबर से कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद है. शीतलहर की वजह से स्कूल खोलना संभव नहीं दिख रहा. जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने ऑनलाइन क्लासेज चलाने का निर्देश दिया है.

उधर बढ़ते शीतलहर को देखते हुए आगरा के जिलाधिकारी ने भी स्कूलों की दो दिन की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 24 जनवरी तक बंद रहेंगे. 9 से कक्षा 12 तक के समय में बदलाव किया गया है. कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं को सुबह 10.30 बजे से 3.30 बजे तक संचालित किया जाएगा. साथ ही यूनिफार्म पहनने की बाध्यता को भी खत्म किया गया है. छात्र कोई भी गर्म कपड़ा पहनकर स्कूल जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here