
बिल्सी।आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक डॉक्टर उमेंद्र गुप्ता एवं नगर कार्यवाह अखिल मालपानी विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष डीके गुप्ता सहित स्वयंसेवक बंधुओ ने प्रशासनिक अधिकारियों को राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत,निमंत्रण पत्रक के साथ राम मंदिर का चित्र वितरित किए।
बिल्सी नगर में पिछले कई दिनों से संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्य करता प्रातः दिन निकलने से ही घर घर जाकर निमंत्रण पत्र एवं अक्षत देने का कार्य कर रहे हैं जो लगभग अब समाप्ति की ओर है जो परिवार रह गए हैं उनमें एक-दो दिन के अंदर देने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा । उसके बाद 19 जनवरी को नगर में प्रातः 10:00 बजे से राम रथ यात्रा पूरे नगर में जोर-जोर से निकाली जाएगी । सभी नगर वासियों को इस यात्रा में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है